दोस्त अक्सर जब गर्लफ्रेंड का या फिर पत्नी का यह किसी का भी जन्मदिन/ सालगिरह होती है तो हम उसे रात को 12:00 बधाइयां देते हैं। ताकी उस व्यक्ती को हम स्पेशल फील करवा सके। लेकिन बहुत सारे लोगों को रात को जल्दी सोने की आदत होती है और इस कारण मैं रात को 12:00 बजे तक नहीं जा पाते और कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ दिनों पहले तो हमें उसका जन्मदिन या सालगिरह याद होती है लेकिन जिस दिन होता है उस दिन हम काम में बिजी होने के कारण भूल जाते हैं। उस समय पर अपने पार्टनर को जन्मदिन की या फिर सालगिरह की बधाई नहीं दे पाते इसके कारण सामने वाला पाटनर हमसे नाराज हो जाता है और कभी-कभी यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है।
दोस्ती यदि आपके साथ भी ऐसा होता है और आपको डर है कि कहीं इसके कारण आपका ब्रेकअप ना हो जाए तो व्हाट्सएप कि यह ट्रिक आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है क्योंकि यह ट्रिक आपका ब्रेकअप होने से बचा सकती है। इसके ट्रिक के अंदर आपको एक शेड्यूल सेट करना होता है। शेड्यूल के अंदर आपको सामने वाले व्यक्ति का नंबर, तारीख समय और एक मैसेज लिखना होता है फिर उससे तारीख को ,उतनी बजे आपका मैसेज ऑटोमेटिक उस व्यक्ति के पास पहुंच जाता है।
shedual set kaise kare
शेड्यूल सेट करने के लिए आपको सबसे पहले एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसका नाम है skedit
- इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आप उससे आपके अंदर कुछ परमिशन दनी पड़ती है।।
- अब यहां पर आपको उस व्यक्ति के नंबर डालने है जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
- नंबर डालने के बाद में वह मैसेज लिखे जो आप बेचना चाहते हैं जैसे कि i love you/ happy birthday/ happy returns of the day
- उसके बाद में आपको समय और तारीख सेट करनी पड़ती हैं।
- save button पर क्लिक करें।
ऐसा करने से एक निश्चित समय पर, निश्चित तारीख को आप का मैसेज आपके पार्टनर के पास ऑटोमेटिक चला जाता है।
note :– दोस्तों व्हाट्सएप के लिए यदि आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने रिस्क पर करते हैं व्हाट्सएप कभी भी किसी थर्ड पार्टी ऐप को परमिशन नही देता है।