Realme foldable फोन बना सैमसंग के लिए खतरा रियल मी कंपनी भी अपना सैमसंग की तरह ही एक फोल्डिंग फोन लॉन्च करने वाली है। दोस्तों अभी के समय सिर्फ सैमसंग एकमात्र ऐसा फोन है जोकि फोल्डेबल सिस्टम के अंदर आया है। परंतु अब ओप्पो, वीवो, रियल मी, जैसे अन्य कंपनियां भी अपना फोल्डिंग फोन निकाल रही है।
और सुनने में आया है कि oneplus कंपनी इस साल के लास्ट तक में अपना फोल्डिंग फोन लांच कर देगी। वैसे तो जानकारी के मुताबिक यह भी सुनने को मिला था कि रियल मी अपना फोल्डिंग फोन लास्ट साल मैं लॉन्च करने वाली थी, परंतु किसी कारण वश वह फोन लॉन्च नहीं हो पाया था।
परंतु दोस्तों अब हम यह पता नहीं कर सकते कि रियल मी अपना पहले रियल मी फोल्डिंग फोन लॉन्च करेगी या नहीं। इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है कि इस रियल मी के फोल्डिंग फोन की डिजाइन क्या होने वाली है।
परंतु कई सूत्रों के द्वारा यह भी जानने में आया है कि रियल मी का फोल्डिंग फोन ओप्पो के फोल्डिंग फोन जैसा होने वाला है। वैसे तो हम कह नहीं सकते कि यह फोन कब लॉन्च होगा परंतु रियल मी के वाइस प्रेसिडेंट ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट की थी जिसमें उसने लोगों की डिमांड जाननी चाही थी कि लोगों को रियल में फिलिप्स चाहिए या रियल में फोल्डिंग ।
इसके अनुसार यह पता चलता है कि रियल मी कंपनी भी जल्द ही अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च करने वाली है। इस बात से सैमसंग फोल्डिंग कंपनी में एक हलचल जैसा माहौल बन गया है क्योंकि सैमसंग फोल्डिंग का सिर्फ एकमात्र फोन होने के कारण इसकी काफी ज्यादा कमाई हुई है। अगर अन्य कंपनी के फोल्डिंग फोन लॉन्च होते हैं तो सैमसंग फोल्डिंग के ऊपर इसका काफी ज्यादा असर पड़ेगा और वैसे भी वनप्लस कंपनी ने यह घोषणा कर दी है कि इस साल के अंत तक वनप्लस फोल्डिंग फोन लॉन्च हो जाएगा।
दोस्तो आपकी इस बारे मे क्या राय है। क्या आपको relme का folding फोन चाहिए।